नगर पंचायत नसीराबाद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सब पर भारी
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
नसीराबाद रायबरेली:-नगर पंचायत नसीराबाद में हो रहे अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए मतदाताओं को रैली व जुलूस नुक्कड़ सभा के माध्यम से रिझाने का हर संम्भव प्रयास किया ।
नसीराबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित है।जहाँ चार प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे है ।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं का रुझान व रैली मे उमडे जनसैलाब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है ।कि चुनाव भाजपा प्रत्याशी अनीसा बानो के पक्ष मे एकतरफा हो गया है ।हालांकि अन्य प्रत्याशियों ने भी भीड दिखाने की कोशिश की। प्रतीत होता है कि नगर के मतदाताओं का अधिक तर रुझान अनीशा बानो के पक्ष में है।
अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक राय ,सपा प्रत्याशी मोहम्मद हारून निर्दलीय मोहम्मद अली उर्फ फाकिर मे वोटो का बटवारा होता नजर आ रहा है ।नगर पंचायत नसीराबाद मे 9765 मतदाता अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए गुरुवार 4 म ई को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए उनके भाग्य का फैसला कर देगे । रैली में मतदाता ही नारा लगा रहे थे कि कहा पड़े हो चक्कर में।कोई नहीं है टक्कर में।।
मतदाताओं का कहना है कि अनीशा बानों पत्नी हारून खुद पढ़ी लिखी महिला है,वे खुद चेयरमैन का कार्य देखती है। और जनता के दुख दर्द को समझती है।साल के बारह महीने में चौबीसों घंटे जनता से जुड़ी रहती हैं और बीमारी आदि होने पर पैसा से लेकर गाड़ी तक मुहैय्या कराती हैं,हर समय वे खुद व उनके पति गरीबों की हर सम्भव मदद करते रहते हैं। जनता उनको छोड़कर कहीं जानें वाली नहीं है।