अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ भाजपा आईटी सेल संयोजिका टीनू चन्द्रा रावत के जन्मदिन पर शुभचिंतकों ने टीनू चन्द्रा को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। टीनू चन्द्रा रावत की पार्टी के प्रति समर्पण भावना एवं नगर पंचायत चुनाव में उनके द्वारा की गई मेहनत को देखते हुए जहां शिवगढ़ राजघराने के बहू कुंवर रानी श्रद्धा सिंह ने राजमहल में टीनू चंद्रा रावत के साथ केक काटकर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया। वहीं टीनू चंद्रा रावत के बैंती स्थित आवास पर पहुंचे भाजपा अपना दल इस गठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, राजाराम लोधी,पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल आदि लोगों ने केक खिलाकर टीनू चन्द्रा रावत को ढेरों शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि टीनू चंद्रा हमेशा सभी की सुख दुख में साथ खड़ी रहती हैं। जिन्होंने अपने नेक कार्यों की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।