भाजपा सरकार जीएसटी छापेमारी कराकर व्यापारियों का कर रही है शोषण : नागेंद्र सिंह
- नहीं रुकी जीएसटी छापेमारी तो कांग्रेस व्यापारियों के साथ मिलकर भाजपा को देगी मुंहतोड़ जवाब
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लाक कार्यालय में जीएसटी छापेमारी एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। सोमवार को शिवगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में भवानीगढ़ चौराहा स्थित ब्लॉक कार्यालय में राज्य कर विभाग द्वारा की जा रही जीएसटी छापेमारी एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसियों की बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री व विधानसभा बछरावां प्रभारी नागेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार व्यापारियों को परेशान कर रही है। भाजपा सरकार जीएसटी छापेमारी करा कर व्यापारियों का शोषण कर रही हैं। जिसके विरोध में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील में इकट्ठे होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगे। इसके बाद भी यदि छापेमारी जारी रही तो कांग्रेसी कार्यकर्ता व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ है व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा द्वारा जो व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है इसका हम सब लोग मिलकर आने वाले नगर पंचायत चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने नगर पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए कहा कि शिवगढ़ के नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी का ही परचम लहराएगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष रामकिशोर मौर्य, गिरजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव,महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता सिंह ,बृजेंद्र द्विवेदी, आशीष त्रिवेदी,अखिलेश शुक्ला,छोटू प्रजापति,रामू रावत सहित भारी संख्या में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी