मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी की जीत रामराज की जीत है : अवधेश त्रिवेदी

शिवगढ़,रायबरेली। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत से शिवगढ़ क्षेत्र के भाजपायों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी के नेतृत्व में भाजपायों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। गौरतलब हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई। शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी ने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत अयोध्या के जख्मों पर मरहम है। मिल्कीपुर की जनता ने पिछली बार हुई गलतियों का प्रायश्चित करके भाजपा प्रत्याशी को जीतने का जो काम किया है उसके लिए मिल्कीपुर की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में चंद्रभानु पासवान की जीत रामराज की जीत है, वहां की जनता ने परिवारवाद को एक करारा जवाब दिया है। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष रामशरण यादव, शक्ति केंद्र संयोजक वीरेंद्र सिंह, बूथ अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, आलोक द्विवेदी, प्रकाश सिंह, पिंटू सिंह, मानव त्रिवेदी, अनुराग त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *