खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
रिपोर्ट मुन्ना सिंह / सुनील कुमार
बाराबंकी : शराब के नशे में बाइक सवार युवक थाने के सामने खड़े ट्रक में जा टकराया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र छोटन्ने कस्बा बड्डूपुर से अपने घर जा रहा था। तभी थाने के सामने पहले से आर टी ओ द्वारा सीज कर खड़े किए गए गिट्टी लदे ट्रक में बाइक सवार युवक पीछे से जा घुसा। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को महमूदाबाद सीएचसी ले गए, जहां पर युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक शराब के नशे में था। और दुर्घटना का शिकार हो गया।











