इलाज से बेहतर बचाव, साफ-सफाई रखें मच्छर जनित बीमारियों से बचें : सीएमओ
Report – Upendra Sharma
- राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज
- राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए कार्यशाला का आयोजन.
- मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के प्रति किया जागरूक
- स्वास्थ्य विभाग चलाएगा, हर रविवार मच्छर पर बार
बुलंदशहर, 15 मई 2023। जनपद में मंगलवार (16 मई) को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा- प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी मरीजों का समुचित इलाज करें। बचाव इलाज से बेहतर है। किसी भी बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। जिला मलेरिया अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने सभी को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा- कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। इसके लिए बुखार पीड़ित को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त जांच के लिए अवश्य भेजें। सभी सरकारी अस्पतालों में रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मलेरिया कर्मियों को लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। वर्षा के मौसम में मच्छरों से बचने, घर के आस-पास साफ सफाई नियमित रखने पर बल दिया। बताया गया कि एडिस मच्छर स्वच्छ जल में ही पनपते हैं, इसलिए आस पास जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दें। साथ ही सप्ताह में कम से कम एक बार पानी की टंकी, गमला, कूलर, फ्रिज आदि की साफ सफाई करें। उन्होंने कहा एडिस मच्छर शरीर के निचले हिस्सों में काटता है। इसलिए हाथ एवं पैरों को यथासंभव ढक कर रखें।
डीएमओ ने कहा जनपद में हर रविवार मच्छर पर बार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां लोगों को मच्छर से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा मच्छरों से बचाव के लिए सभी लोग साफ-सफाई अपनाएं घरों के आसपास जलभराव न होने दें।