प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पाकर लाभार्थी हुए गदगद, मिला नया जीवन
रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वारा कई ऐसे लोगों को लाभान्वित किया गया है जिनके लिए कोरोना काल में जीवन बेहद कठिन हो गया था।
उन्होंने बताया कि रायबरेली शहर के नीरज कुमार यादव ऐसे ही व्यक्ति है। वह चन्दापुर कोठी स्थान के रहने वाले हैं, उनके परिवार में पांच लोग है। उन्होंने बताया कि पहले वह छोटे स्तर स्तर चाट का ठेला लगाने का काम करता था। लॉकडाउन के कारण उनके परिवार को जीविकोपार्जन में कठिनाई आ रही थी। फिर जब उन्हें वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसके लिए सम्पर्क किया और 10000 रुपये का ऋण लेकर चाट का ठेला पुनः लगाना शुरू किया। काम चल पड़ा और धीरे-धीरे मेहनत करके 10000 रुपये का ऋण बैंक को अदा भी कर दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य कई लाभार्थियों की तरह नीरज को भी ऋण अदा कर देने के उपरांत पुनः नगर पालिका परिषद रायबरेली एवं बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 20000 रुपये के लोन हेतु बुलाया गया, जिसे प्राप्त कर यादव चाट कार्नर के नाम से नया ठेला बनवाकर लगाया। इस नए ठेले पर ज्यादा ग्राहक आने लगे, जिससे नीरज की आमदनी 200 रुपये से बढ़कर लगभग 600 रुपये प्रतिदिन की होने लगी है।
अब नीरज यादव के परिवार के खर्चे आसानी से चलने लगे हैं। नीरज ने धीरे-धीरे 20000 रुपये के ऋण की भी अदायगी कर दी है। इसके बाद बैंक द्वारा पुनः 50000 रुपये का ऋण दे दिया गया और बैंक द्वारा क्यू आर कोड भी दिया गया है, जिससे ग्राहकों मुझे भुगतान करने के लिये आसानी हो गयी है। साथ ही डिजिटली लेन-देन करने के कारण कैशबैक भी वापस प्राप्त होता है।
नीरज ने बताया कि 50000 रुपये का ऋण मिलने पर जो पहले दुकानदार से उधार सामान लेते थे, अब आमदनी अच्छी होने से अब सामान नगद लेने लगें है और घर भी सही करा लिये है। अब प्रधानमंत्री की इस योजना से मेरा परिवार हंसी खुशी से अपना जीवन यापन करने लगा है।