भारी बरसात में भी बेचू पाठक का जनसंपर्क अभियान रहा जारी
Report – Munna Singh
बाराबंकी : नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत में प्रचार अभियान को सभी दलों ने तेज करते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं नगर की तंग गलियां इस समय प्रत्याशियों से भरी पड़ी है। निर्दलीय उम्मीदवार भानु प्रताप पाठक ( बेचू पाठक ) का प्रचार अभियान इस समय पूरे शबाब पर है घर-घर जाकर मतदाताओं की मन्नतें उनके समर्थक व स्वयं बेचू पाठक कर रहे हैं। बेचू पाठक का कहना है कि नगर के विकास के लिए उन्होंने समाज सेवा का कार्य किया है ।
जनता ने मौका दिया तो वह नगर पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे बिना भेदभाव पूर्ण किए सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाया जाएगा। बेचू पाठक का काफिला नगर में भारी बरसात होने के बाद भी चलता रहा।
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारआलोक तिवारी व पंकज अग्रवाल पप्पू सिद्दीकी के अलावा सपा प्रत्याशी अयूब कुरैशी भी लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं सभी का अपना अपना दावा है कि हम चुनाव जीत रहे हैं नगर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी ऐसा कहकर सभी प्रत्याशी मतदाताओं का दिल जीतने में जुटे हुए हैं।