चौपाल में बीडीओ ने सुनी किसानों की समस्याएं
रायबरेली। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के नेतृत्व में चौपाल लगाकर लगाई गई। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने किसानों की समस्याएं सुनी गई।
चौपाल में रायपुर अल्पिका की आधी अधूरी सफाई को लेकर किसानों ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की तो वहीं किसान राम सुमिरन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि न आने की शिकायत की रायपुर की।
अल्पिका की आधी अधूरी सफाई को लेकर खण्ड विकास अधिकारी ने चौपाल के दौरान ही सिंचाई विभाग के जेई से बात कर जल्द नहर सफाई कराने की बात कही। पीएम सम्मान निधि को लेकर खण्ड विकास अधिकारी ने चौपाल में मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा को जांच करने के निर्देश देते हुए कहाकि देखें कि किन कारणों से किसान सम्मान निधि रुकी हुई है, जरुरत पड़े तो कृषि विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएं। इस मौके पर युवा भाजपा नेता विजय कुमार रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम रावत, रामचंद्र, तेजबली, संतोष कुमार ,चंद्रभान आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी