सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में बसतोत्सव एवं मातृ सम्मेलन 3 फरवरी को
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में आगामी 3 फरवरी को हर्षोल्लास पूर्वक बसंतोत्सव एवं मातृ सम्मेलनं का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की बहू कुंवर रानी श्रद्धा सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ की हिन्दी प्रवक्ता संचिता त्रिपाठी रहेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव द्वारा दी गई।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी