“बाराबंकी: उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को DGP द्वारा ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ से नवाजा गया”
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान’ चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान व अतुलनीय सहयोग हेतु बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह सशस्त्र पुलिस यातायात हैदरगढ़ को जो महाकुम्भ में भी निरंतर अपनी सेवा दे चुके है उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रदत्त ‘सराहनीय सेवा सम्मान’ चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सुनील कुमार सिंह ने कहा उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक हैं, लेकिन कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन से रोज मौते हो रही है यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है, तभी होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।
