बाराबंकी : एक बार फिर चला योगी बाबा का बुलडोजर
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में एक बार फिर चला योगी बाबा का बुलडोजर सरकारी तालाब व खलिहान बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों पर उपजिलाधिकारी ने कसा शिकंजा बुलडोजर चलवा कर कराया गया सरकारी संपत्ति को खाली।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में गाटा संख्या 1552मि. जो वर्तमान खतौनी में रूप में दर्ज अभिलेख है जिस पर राकेश सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी कोरियानी का नाम अलग करते हुए तो भूमि गाटा संख्या 1552मि. अवशेष बंजर एवं खड़ंजा मार्ग को खाली कराकर ग्राम प्रधान व भूमि प्रबंधक समिति को सपूर्ति में दिया गया
वही बंजर भूमि गाटा संख्या 1552 मि लगभग जिसका रकबा 35 हेक्टेयर पर राम किशोर सिंह अवैध कब्जा किया था जिसको उप जिलाधिकारी ने खाली करवाया। वही तालाब की भूमि गाटा संख्या 1235 आंशिक भाग लगभग 4 हेक्टेयर पर प्रवेश सिंह द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था जिसको बुलडोजर की मदद से निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है। उपजिलाधिकारी शालनी प्रभाकर ने बताया कि जितने भी सरकारी तलाबी जमीनों पर अवैध कब्जे है बहुत जल्द खाली करवाये जाएंगे।