पंचायत घरों से प्रमाणपत्र जारी करने में बाराबंकी जिला रहा अव्वल
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता दिख रहा। पंचायत घरों से आय, जाति, निवास, खतौनी, उत्तराधिकार आदि प्रमाण पत्र बनाने का काम बढ़ रहा है। कामन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित पंचायत घरों से प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में प्रदेश में बाराबंकी प्रथम स्थान पर है।
1100 पंचायतों में शुरू हो गई सुविधा जिले में 1155 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 11 सौ ग्राम पंचायतें कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में तैयार हो चुकी हैं। एक कमरा, एक हाल, बरामद से लेकर चार कमरों तक पंचायत घर बनाए गए हैं। इन्हें कंप्यूटर, सीसी कैमरे, फर्नीचर, प्रिंटर सहित तमाम सामग्री से हाईटेक कर दिया गया है। फरवरी, मार्च और अप्रैल में अब तक 21 हजार 638 प्रमाण पत्र जारी किए गए।
लगभग 30 हजार से अधिक आवेदन आए थे। इसमें एटीएम कार्ड, पैनकार्ड के अलावा आय, जाति, निवास, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, खतौनी आदि के आवेदन शामिल थे। इसलिए बाराबंकी का नाम यूपी में प्रथम स्थान पर आया है।