बाराबंकी: सुना पड़ा बस अड्डा, हैदरगढ़ चौराहे पर जाम से लोग परेशान
श्री डेस्क /मुन्ना सिंह : बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे में रोडवेज बस अड्डा महज कुछ कदमों की दूरी पर होते हुए भी सुनसान पड़ा रहता है। हैरत की बात यह है कि बसें बस अड्डे पर जाने के बजाय मुख्य चौराहे पर चौकी के पास खड़ी हो जाती हैं। इससे न केवल भीषण जाम की स्थिति बनती है, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों के मुताबिक, बसों के साथ-साथ टैक्सी चालकों ने भी अवैध स्टैंड बना रखा है। बस के खड़े हो जाने से दोनों ओर से आने वाले वाहनों को जाम में फंसना पड़ता है। यात्रियों को चलती बसों से चढ़ना-उतरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित हैदरगढ़ चौकी के पास हर समय बसें खड़ी देखी जा सकती हैं। इस मार्ग पर आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि जिलों की रोडवेज बसें चलती हैं, लेकिन बस अड्डे पर रुकने की बजाए चौराहे पर ही रुकना आम बात हो गई है।
जब इस संबंध में एआरएम से बात करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय, मंडल महामंत्री संतोष श्रीवास्तव और योगेश द्विवेदी ने बताया कि “बस चालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कई बार कंडक्टर आपस में झगड़ते भी नजर आते हैं।”
चौकी इंचार्ज कपिल देव यादव का कहना है कि “कई बार बसों को वहां से हटाया गया है, लेकिन बसें मौका देखकर दोबारा वहीं खड़ी हो जाती हैं।”
स्थानीय लोगों ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि बसों को निर्धारित बस स्टैंड पर ही रुकने के लिए सख्त निर्देश दिए जाएं और अवैध स्टैंड पर कार्रवाई की जाए।
