बाराबंकी : आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा असंद्रा की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान
बाराबंकी : आर्यावर्त ग्रामीण बैंक असंद्रा शाखा के ग्राहकों का आरोप है शाखा प्रबंधक की कार्यप्रणाली बहुत ही सुस्त है एक काम के लिए ग्राहकों को कई बार दौड़ना पड़ता है। जिससे विशेष परेशानी होती है सूरज रावत पुत्र विजय कुमार रावत निवासी सराय सालिम मजरे जरगावां ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने शाखा से जीवन ज्योति बीमा पालिसी ली थी जिसकी सभी किस्तें उसके पिता के खाते से काटी गई।
अचानक हार्ट अटैक आने से उनके पिता की मृत्यु हो गई बीमा पालिसी मैं पिता ने पुत्र को नामनी बनाया प्रार्थी शाखा प्रबंधक द्वारा बताए गए सभी अभिलेख उन्हें उपलब्ध कराने के बाद भी शाखा प्रबंधक लगभग 1 वर्ष से प्रार्थी को बीमा राशि प्रदान करने के लिए दौड़ा रहे जबकि यह भुगतान एक-दो महीने में हो जाना चाहिए।
प्रबंधक इस घोर लापरवाही का शिकार और भी कई ग्राहक विजय रावत ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से इस आस में अवगत कराया है कि शायद बैंक मैनेजर उन्हें जल्द ही भुगतान करा देंगे लेकिन देखना यह है कि बैंक मैनेजर का लापरवाह रवैया बदलता है या यूं ही चलता रहेगा।