बछरावां ने रीवां को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी की अपने कब्जा
ओसाह में आयोजित 16वीं बीएमसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। बीएमसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बछरावां ने रीवां को 6 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गौरतलब ह़ो कि क्षेत्र के ओसाह में आयोजित 16वीं बीएमसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अयांश क्रिकेट क्लब रीवां ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं बछरावां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवां टीम 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बन पाई। इस प्रकार से बछरावां ने रीवां को 6 रनों से पराजित कर कप अपने नाम का लिया। मैन ऑफ द मैच बछरावां टीम के निक्कू को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज 245 रन बनाकर 7 विकेट लेने वाले सैनिक ढाबा भवानीगढ़ टीम के सौरभ सिंह को दिया गया। ज्ञात होगी सैनिक ढाबा टीम सेमीफाइनल से क्रिकेट प्रतियोगिता से बाहर हुई थी। बेस्ट बॉलर का खिताब बछरावां टीम के अनुभव पटेल को बेस्ट बैट्समैन का खिताब बछरावां टीम के ही निक्कू को दिया गया। फाइनल में स्कोर की भूमिका जहां राहुल, साकिब ने निभाई तो वहीं अम्पायर की भूमिका मोनू सिंह, हरिहरन सिंह ने निभाई। बीएमसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व खिलाड़ी डॉ.आर.बी सिंह, डा.जय सिंह, आशीष शुक्ला, पप्पू पाण्डेय, शिशिर सिंह आदि लोगों द्वारा विजेता टीम के कप्तान चंदन,उपविजेता टीम के कप्तान दुर्गेश सिंह को ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, मैन ऑफ द सीरीज के रुप में रेंजर साइकिल प्रदान की गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी, आयोजन कमेटी से मोहम्मद सकलैन, डॉ.सुशील कुमार, रणजीत मौर्य, अजीत मौर्य, अमरजीत, मोनू, ओपी जेलर आदि के साथ ही बीएमसीसी क्रिकेट क्लब के सभी पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी