मोहित को पराजित कर संदीप बने दंगल केसरी
शिवगढ़,रायबरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के बहुदा कला में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए नामी गिरामी पहलवानों अपने-अपने दांवपेंच दिखाकर कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती प्रेमियों का मन मोह लिया। पहली कुश्ती इंद्रभान लखनऊ और रामगुलाम पिण्डौली के मध्य हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे, दूसरी कुश्ती आलोक अमवां, मोहित बांग्ला के मध्य हुई जिसमें आलोक अमवां विजयी रहे। इस दंगल प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई। लास्ट में फाइनल कुश्ती मोहित साले नगर लखनऊ, संदीप लालगंज के मध्य हुई जिसमें संदीप ने मोहित को चारों खाने चितकर दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के समन्वित सहयोग से किया गया। ग्राम प्रधान अनिल वर्मा ने संदीप कुमार को 3000 नगद रुपए नकद पुरस्कार देकर उन्हे दंगल केसरी के खिताब से नवाजा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी