अटेवा पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस
शिवगढ़,रायबरेली। 1 अप्रैल को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर पूरे देश में एनपीएस के विरोध में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया गया। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों ने सीमाओं को तोड़कर अपने बुढ़ापे के भविष्य के प्रति सजग होकर एनपीएस का काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। अटेवा शिवगढ़ के संयोजक ने कहाकि हम सभी आवाज बुलंद करते रहे तो निश्चित रुप से पुरानी पेंशन बहाली की हमारी संवैधानिक मांग जल्द ही पूरी हो जायेगी।
अटेवा शिवगढ़ के संरक्षक सुरेन्द्र वर्मा ने कहाकि पुरानी पेंशन हमारा हक है जिसे हम लेकर रहेंगे। सरला वर्मा,अवधेश कुमार सहित लोगों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी