यूपी विधानसभा सत्र शुरू होते ही मचा सदन में हंगामा, लगे ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र हंगामे के बीच शुरू हो गया है। योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट सत्र है। उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा में जैसे ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण शुरू किया सपा के विधायकों ने हाथों में पोस्टर व तख्त्यिां लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण किया। सपा के विधायक महंगाई व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में सरकार का विरोध किया। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र शुरू हो गया है।

राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाकर सुशासन लाने का काम कर रही है। विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। 20 सिंचाई योजनाएं पूरी की गयी हैं। राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार सरकार के कमजोर वर्गों के लिए अति संवेदनशील है। वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाई गयी है।

राज्यपाल के अभिभाषण की बड़ी बातें –

  • वर्ष 2016 के सापेक्ष 2021 में डकैती के मामलों में 94%, लूट में 65.88%, हत्या में 33.95% और रेप में 50.66% की कमी आई।
  • सरकार की ओर से लगभग 88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
  • 594 किमी लंबी 6 लेन गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम शुरू हो चुका है।
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक 94 हजार कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया है।
  • आगामी 5 सालों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश शीघ्र ही पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का एक मात्र राज्य बन जाएगा।
  • वर्तमान में 186 भू-माफिया जेल में हैं। 4274 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई की गई।
  • पीएम ग्रामीण सड़क योजना से पांच सालों में 3 हजार किमी. से ज्यादा सड़क बनाई गई।
  • शहीद हुए परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया।
  • राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कुछ सेकंड के लिए सदन में बिजली गुल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *