दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

  • बच्चों के आवेदन एवं लाटरी द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु समय सारिणी निर्धारित

रायबरेली 03 मार्च, 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य परियोजना निदेशक, लखनऊ द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन आवेदन एवं लॉटरी के द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है। समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में आवेदन करने की तिथि 2 मार्च-25 मार्च 2022, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि 26 मार्च-28 मार्च 2022 को, लॉटरी निकालने की तिथि 30 मार्च 2022, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश कराये जाने तिथि 05 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार द्वितीय चरण हेतु आवेदन 2 अप्रैल-23 अप्रैल 2022, लॉक करने की तिथि 25 अप्रैल -26 अप्रैल, लॉटरी निकालने की तिथि 28 अप्रैल, बच्चों का विद्यालयों में प्रवेशित तिथि 5 मई को निर्धारित तथा तृतीय चरण हेतु आवेदन 2 मई-10 जून 2022 तक, लॉक करने तिथि 11 जून-13 जून 2022, लाटरी 15 जून तथा विद्यालयों में प्रवेश तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया समाप्त की जा चुकी है, समस्त आवेदन आनलाइन ही किये जायेंगे। किन्तु जो अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं है उनके द्वारा अन्तिम तिथि से 5 दिन पूर्व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। अभिभावकों से प्राप्त इस प्रकार के ऑफ लाइन आवेदनों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आनलाइन फीड किया जायेगा।

आनलाइन आवेदन तिथियों में वेबसाइट पर किये जा सकेंगे। अधिकारी जानकारी के लिए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *