raebareli news

अधिवक्ता मध्यस्थ के पैनल के नामित किये जाने के लिए करें आवेदन

रायबरेली 25 अगस्त 2022: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आलोक में व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली में अधिवक्ता मध्यस्थ के नवीन पैनल का गठन किया जाना है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में अधिवक्ता मध्यस्थ के पैनल में नामित किये जाने हेतु ऐसे सभी सम्मानित अधिवक्ताओं जिनके पास न्यूनतम 10 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव हो तथा जो मध्यस्थ के कार्य में रुचि रखते हो, से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

मध्यस्थ के रुप में कार्य करने के इच्छुक अधिवक्ता 30 अगस्त 2022 को सायं 05ः00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र मय पहचान पत्र व बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के पंजीयन प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि व समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

आवेदन करने वाले अधिवक्ता आवेदन पत्र में विधि व्यवसाय की विशेषता तथा मध्यस्थता में विशेष अर्हता या अनुभव (यदि कोई हो) का अंकन आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करें। चयनित अधिवक्ता आदेशानुसार पक्षकारों के मध्य मध्यस्थता करेंगे तथा उनकी फीस उ0प्र0 सिविल प्रक्रिया (जिला न्यायालय) मध्यस्थता नियमावली, 2021 के प्रावधानों के अनुसार देय होगी।

पैनल में सम्मिलित मध्यस्थ की पदावधि पैनल बनाये जाने के दिनांक से 3 वर्ष के लिए होगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *