Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीशिवगढ़ में अपना दल एस प्रदेश सचिव व जिला उपाध्यक्ष का हुआ...

शिवगढ़ में अपना दल एस प्रदेश सचिव व जिला उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

  • एमएलसी प्रतिनिधि एवं जि.पं.सदस्य विनय वर्मा ने दी शुभकामनाएं
  • जिस विश्वास के साथ पार्टी ने भरोसा जताया है उस भरोसे को हमेशा कायम रखूंगा : आलोक

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के हनुमन्त पुरम चौराहे समीप बांदा- बहराइच हाईवे स्थित विनय फेब्रिकेशन परिसर में एमएलसी प्रतिनिधि एवं शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में अपना दल एस के मनोनीत प्रदेश सचिव आलोक चौधरी व जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत आलोक चौधरी और संजय वर्मा ने सभी का तहे दिल से आभार प्रकट किया। आलोक चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास के साथ उन पर भरोसा जताया है उस भरोसे को हमेशा कायम रखने का काम करेंगे। संजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में अपना दल एस एक मजबूत पार्टी बन गयी है।

पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हम सबको मिलकर संगठित होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर बछरावां विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, पिण्डौली प्रधान प्रतिनिधि विकास वर्मा,सेहगों प्रधान दीपक चौधरी, पडीरा कला प्रधान अजय गौतम, बहुदा खुर्द प्रधान अनिल वर्मा,कसना प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकान्त उर्फ दउवा शुक्ला, दिनेश वर्मा, ध्यानु पांडेय,दीपू वर्मा, हरिकरणनाथ, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रिंकू वर्मा, अमरेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। विनय वर्मा ने आलोक चौधरी और संजय वर्मा को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि अपना दल एस ने शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु के रहने वाले आलोक चौधरी और पिण्डौली के रहने वाले संजय वर्मा पर भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments