कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में मनाया गया अपार आईडी दिवस
अपार आईडी को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता के नेतृत्व में अपार आईडी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपार आईडी को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि अपार आईडी छात्र-छात्राओं का ऑटोमैटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन है। जिसके उपलक्ष्य में स्कूलों में अपार आईडी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने सभी स्कूलों में 10 और 11 फरवरी 2025 को तीसरा अपार मेगा दिवस मनाने का निर्देश दिया था। जिसका उद्देश्य इस दिन ज्यादा से ज्यादा छात्रों की अपार आईडी बनाना तथा अपार आईडी के प्रति जागरूक करना था। शिक्षिका गीता बिस्ट ने बताया कि अपार आईडी, छात्रों की एक पहचान संख्या होती है, यह 12 अंकों की होती है।
इसमें छात्र की पूरी शैक्षणिक जानकारी दर्ज होती है।
अपार आईडी से छात्रों के अकाडमिक रिकॉर्ड को मैनेज किया जाता है। उन्होंने बताया कि अपार आईडी से छात्रों की पढ़ाई को ट्रैक किया जा सकता है। इस मौके पर शिक्षिका मधुलिका अस्थाना, राहुल वर्मा, शिवदुलारी, दीपशिखा वर्मा, रश्मि, नीतू देवी, अमित कुमार, धनंजय प्रताप विक्रम, मनीष कुमार गौतम, सचिन वर्मा, भक्तिनाथ, पारूल श्रीवास्तव , प्रियंका सिंह, वंदना वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी