दिल्ली में हुआ एक और बड़ा हादसा मुंडका के बाद गुरुग्राम में लगी भीषण आग

दिल्ली के मुंडका में शुक्रवार को एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग में लगी आग पूरी तरह से ठंडी भी नहीं हुई थी, सभी लोगों का पता भी नहीं लगाया जा पाया था तभी ऐसी एक और घटना दिल्ली एनसीआर में स्थित गुरुग्राम के सोसाइटी में हो गई.

गुरुग्राम में एक सोसाइटी की दसवी और ग्यारहवी मंजिल में फ्लैट में भीषण आग लग गई. इस आग में 6 लोग फंस गए थे जिन्हें दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया है. आंख फैलती इससे पहले ही सोसाइटी के पूरे टावर को खाली करा लिया गया और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए. इसी बीच एक कर्मचारी धुएं की वजह से बेहोश भी हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचती तो दिल्ली के मुंडका जैसा हादसा हो सकता था.

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में सेक्टर 52 स्थित सीजीएचएस सोसायटी में 10वीं और 11वीं मंजिल में अचानक आग लग गई, आग को बढ़ता देख सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर पहुंचकर आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. अधिकारियों की मानें तो यह अच्छी बात रहेगी तो सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम चालू है, जिससे आग बुझाने में जुटी दमकल गाड़ियों के पानी खाली होने पर तुरंत भरा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *