भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा किया प्रदर्शन
जल्द ही निर्माण कार्य शुरु न होने पर ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
शिवगढ़,रायबरेली। गड्ढ़ों में तब्दील क्षेत्र के भवानीगढ़ सूरजपुर सम्पर्क मार्ग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूड़ा पड़ा,शिवली में आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी जल्द ही सम्पर्क मारग का निर्माण शुरु न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि 7.3 किमी लम्बा क्षेत्र का भवानीगढ़ सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पिछले कई सालों से पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग पर साधन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। जिस पर आए दिन राहगीर एवं स्कूली छात्र-छात्राएं गिरकर हादसे का शिकार होते रहते हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में पीएमजीएसवाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। इस मौके पर उपस्थित सुबोध सिंह, लवकुश सिंह शिवराम, छोटू, पप्पू सहित करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों ने पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी का कहना है कि सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का ढिंढोरा पीटती है किन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है, यदि जल्द ही इस सम्पर्क मार्ग का नवीनीकरण शुरू न हुआ तो पीएमजीएसवाई के खिलाफ बृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
शिवली निवासी सुबोध सिंह का कहना है कि अदम गोडवी की पंक्तियां तुम्हारी नजरों में गांव का मौसम गुलाबी है,मगर ये दावे झूठे हैं आंकड़े किताबी हैं चरितार्थ हो रही है भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पर प्रतिदिन 10 से 15 हजार राहगीरों का आवागमन रहता है। किन्तु गड्ढो में तब्दील सड़क ना ही आला अधिकारियों को दिखाई देती है और ना ही सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को। बैंती प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल ने बताया कि अधिशासी अभियंता से उनकी बात हुई है उन्होंने गड्ढों को भराने के बाद नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया है।
इस बाबत जब पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहाकि 2 दिन के अन्दर सड़क पर गड्ढों को भराने का काम शुरू करा दिया जाएगा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी