गड्ढों में तब्दील चन्दापुर चौराहा – बलेथा चौराहा सम्पर्क मार्ग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
- बलेथा चौराहे के पास प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने लगाए पीडब्लूडी विभाग मुर्दाबाद के नारे
शिवगढ़,रायबरेली। पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता से रायबरेली जनपद को सीधे बाराबंकी और लखनऊ जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला क्षेत्र का चन्दापुर चौराहा – बलेथा चौराहा सम्पर्क मार्ग वर्षों से गड्ढों में तब्दील है जिसको लेकर मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने बलेथा चौराहे के पास खड़े होकर पीडब्ल्यूडी विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रामनरेश, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि करीब 7 किलोमीटर लम्बा चन्दापुर चौराहा – बलेथा चौराहा सम्पर्क मार्ग जो गूढ़ा से बलेथा तक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है। बांदा-बहराइच राजमार्ग से जुड़ा यह सम्पर्क मार्ग पूरे मुराईन, बेड़ारु चौराहा,निबडवल गांव से होकर गढ़ी सम्पर्क मार्ग को जोड़ते हुए सीधे बड़वल चौराहे से होकर लखनऊ और बाराबंकी जिला मुख्यालय को जाता है।
लखनऊ और बाराबंकी जाने का यह शॉर्टकट रास्ता होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर राहगीरों का 24 सों घण्टे आवागमन रहता है। यह सम्पर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है चलते इस से होकर गुजरने में राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
गड्ढों के चलते राहगीर आए दिन हादसों का शिकार होते रहते हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलनात्मक रणनीति अपनाकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा।
इस बाबत जब पीडब्लूडी विभाग के ऐई संजय कुमार पाठक से बात की गई तो उनका कहना था कि सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा स्वीकृत मिलते ही विशेष मरम्मत कराई जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी