Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसहायक प्रबंधक का स्थानांतरण होने पर व्यापारियों में रोष 

सहायक प्रबंधक का स्थानांतरण होने पर व्यापारियों में रोष 

उपेन्द्र शर्मा/ बुलंदशहर : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया छतारी के सहायक शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण होने पर कस्बा सहित देहात क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि सहायक शाखा प्रबंधक की कार्यालय में होने से उन्हें कार्य करने में काफी आसानी हो रही थी। ऐसे में बैंक शाखा में स्टाफ की कमी होने के चलते व्यापारी परेशान हैं।

जनपद के कस्बा छतारी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से कस्बा सहित देहात क्षेत्र के सैकड़ो से अधिक व्यापारी जुड़े हैं। वहीं हजारों की संख्या में शाखा के उपभोक्ता हैं। मंगलवार को अचानक छतारी बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार का स्थानांतरण होने के बाद कस्बा सहित देहात क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। कस्बा के व्यापारियों ने कहा कि सहायक शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण नहीं रोकने पर वह अपने बैंक खाता अन्य बैंक शाखों में ले जाएंगे। व्यापारियों ने बताया बैंक शाखा में स्टाफ की कमी है। उनके बैंक संबंधित कार्य नही हो पाते हैं।

कस्बा के व्यापारियों ने कहा जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सभी मिलकर आंदोलन भी करेंगे। कस्बा के व्यापारी और कारोबारी श्री ओम शर्मा, दिवस अग्रवाल, प्रफुल्ल कुमार, मयंक यादव, प्रशांत कुमार, भारत पंडित, राजकुमार, आकाश गर्ग, नीरज अग्रवाल, मंगल सैन गुप्ता, बबल कुमार, राजू बालाजी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments