बैंती में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
चोरों ने 2 दुकानों में काटी सेंध , तोड़ा गुमटी का ताला
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैंती में चोरों ने 2 दुकानों में सेंध काटी वहीं एक गुमटी के ताले तथा पटरे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बीती रात बैंती बाजार स्थित रामचन्द्र गुप्ता के घर में बनी दुकान में चोरों ने सेंधकाट कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की किन्तु सेंध के आगे दूसरी दीवार पड़ जाने से चोर दुकान तथा घर के अन्दर दाखिल नहीं हो पाए, वहीं देशी शराब ठेका के बगल में स्थित सुनील जायसवाल की दुकान में सेंध काटकर स्टेप्लाइजर, सिगरेट, पान मसाला एवं नगदी सहित करीब 20 हजार की चोरी की वारदात को अन्जाम दिया,इसके साथ ही पास में स्थित शुभम तिवारी की गुमटी के ताले, पटरे तोड़कर पान मसाला इत्यादि सामान पार कर दिया। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है पुलिस मौके पर गई थी जांच पड़ताल की जा रही है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी