गांव में कराये गये विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगा जांच कराये जाने की मांग
रिपोर्ट – टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली।विकास क्षेत्र के ज्योना गांव के ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पूर्व प्रधान द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगा जांच कराये जाने की मांग की है। मामले में खण्ड विकास अधिकारी ने जांच कराये जाने का आश्वासन दिया है।
खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये पत्र में ज्योना गांव के रामेश्वर, देवीदीन, राजन, मनोज, राकेश, सत्येन्द्र सहित दर्जनों ग्रामीणों नेे 2010 से 2015 पंचवर्षीय में रहे तत्कालीन ग्राम प्रधान छेदीलाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीआरजीएफ योजना के तहत बनायी गयी सीसी सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था जिसके कारण सड़क तीन माह में ही ध्वस्त हो गयी यही नही सड़क कार्य भी पूर्ण नही कराया गया। तो वहीं गांव में नाली निर्माण व मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान करा लिया गया।
बिना खडण्जा निर्माण कराये ही सामग्री हेतु धन चेक के माध्यम से स्वयं निकाल लिया। ग्राम निधि से 20 हजार का कैमरा खरीदकर उसे ग्राम सभा को हस्तान्तरित न करना, मजदूरी का भुगतान भी बिना मस्टर रोल के ही करा लिया, इन्दिरा आवास के 15 लाभार्थियों का आवास न बना प्रधान व लाभार्थी में धन का बन्दर बांट कर लिया गया, पूरे कैलास में पुलिया निर्माण में धांधली, एमडीएम के राशन में धांधली जैसे आरोप लगाये हैं। मामले में खण्ड विकास अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।