नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप

नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सभासदों का फूटा गुस्सा ! किया प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। एक करोड़ 79 लाख 75 हजार की लागत से कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा बनाए जा रहे शिवगढ नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। जिसको गुरुवार की दोपहर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी के साथ ही सभासदों का गुस्सा फूट पड़ा । नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा मण्डल अध्यक्ष,तथा आक्रोशित सभासदों ने निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचकर कार्यकारी संस्था तथा ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण में मानकों को दरकिनार स्थानीय स्तर की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण में लोकल सीमेंट, पिली ईंटों और स्थानीय टाइल्स का प्रयोग किया गया है, जो निर्धारित मापदण्डों के खिलाफ है। विशेष रूप से चिंता का विषय यह है कि डेढ़ साल से चल रहा निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों और सभासदों को जहाँ काम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर पंचायत वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत भवन में चल रहे अस्थाई कार्यालय परिसर में पर्याप्त जगह न होने से नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए उपकरण एवं सामग्री असुरक्षित होने के साथ ही धूल फांक रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत कार्यालय भवन के पीछे बाउंड्रीवॉल नहीं बनाई गई, बोरवेल में पाइप डालकर छोड़ दी गई जिसके गहरे गड्ढे में बच्चे अथवा मवेशी गिर सकते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्रदर्शन में सभासद अभिषेक अवस्थी, निर्मला देवी, रामेंद्र कुमार बाजपेई, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सुखराम, कृपा शंकर, उमेश कुमार सहित सभासद प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, सुशील गिरी, अरविंद कुमार, राजबहादुर सिंह आदि लोग शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पारदर्शिता पूर्वक जांचकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई नही की गई और निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो रणनीति बनाकर आंदोलनात्मक रणनीति अपनायी जायेगी, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बारे में जब अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कार्यालय के निर्माण में मानक के हिसाब से कार्य न होने तथा समय से निर्माण कार्य न पूरा होने को लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *