Allegation of building a boundary wall by ignoring standards

मानकों को दर किनार कर बाउंड्रीवॉल बनाने का आरोप

सीएमसी अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। कम्पोजिट विद्यालय बंकागढ़ में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल की निर्माण सामग्री को लेकर एसएमसी अध्यक्ष सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब हो कि कम्पोजिट विद्यालय बंकागढ़ की बाउंड्रीवॉल बीच-बीच में क्षतिग्रस्त हो गई थी। बाउंड्रीवाल के क्षतिग्रस्त हिस्से को ध्वस्त करने के पश्चात लिण्टर डालकर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लगाई जा रही निर्माण सामग्री को लेकर मंगलवार को एसएमसी अध्यक्ष दीनदयाल, विजय किशोर, पिंटू बाजपेई, राहुल मिश्रा, शीला देवी आदि लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जांच करने की मांग की है। जिनका कहना है कि बाउंड्रीवाल के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिन ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है उसमें अधिकांश पीली ईंटे हैं वहीं केवल लिण्टर में मौरंग का प्रयोग किया गया। यह भी आरोप है कि लिण्टर में मानक के अनुरूप सरियों का प्रयोग नहीं किया गया। बाउन्ड्रीवाल की जोड़ाई मौरंग के बजाय डस्ट से की जा रही है। एसएमसी अध्यक्ष सहित प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि विद्यालय में उनके बच्चे तथा गांव के नौनिहाल पढ़ते हैं जिस तरीके से बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है वह ज्यादा दिन तक ठहरने वाली नहीं है। जिनका आरोप है कि विद्यालय के इंचार्ज आलोक कुमार मनमाने तरीके से मानकों को दरकिनार कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे हैं। जो अपने आगे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। बाउंड्रीवॉल में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। जिनका कहना है कि यदि पारदर्शिता पूर्वक निर्माण सामग्री की जांचकर कार्यवाही नहीं की गई तो वे जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत करेंगे। वहीं विद्यालय के इंचार्ज आलोक कुमार का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इस बाबत जब शिवगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी अगर निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप न पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *