अधिवक्ता ने बैंक कर्मी पर लगाया पीटने का आरोप,लगाया एक दूसरे पर आरोप,जाने क्या है मामला
बाराबंकी : अपने बैंक खाते से पैसा निकालने गए एक अधिवक्ता को बैंक कर्मी द्वारा थप्पड़ मार दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कोतवाली पहुंचकर बैंककर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस बैंक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली हैदरगढ़ के जासेपुर गाँव निवासी विवेकानंद शुक्ला तहसील हैदरगढ़ में वकालत करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे कस्बा हैदरगढ़ के सुबेहा तिराहे पर स्थित बैंक आफ इंडिया में खाते में आए धान बिक्री के पैसे को निकालने गए हुए थे, जहां पर कैशियर ने पासबुक को काफी पुरानी बताकर मात्र ₹50,000 की ही निकासी की और कहा कि जब पासबुक बन जाए तो बाकी पैसा निकालना। अधिवक्ता ने बैंक क्लर्क मनोज कुमार से अपनी समस्या बताते हुए नई पासबुक बनाने की गुजारिश की जिस पर बैंक क्लर्क ने अगले दिन आने की बात कही। अधिवक्ता द्वारा बार-बार जरूरत व परेशानी बताने की वजह से बैंक क्लर्क झल्ला गया और उसने अधिवक्ता को तत्काल बैंक से निकल जाने का आदेश दे दिया। दुर्व्यवहार का प्रतिरोध करने पर क्लर्क ने अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद तहसील पहुंचे पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी जानकारी तहसील बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को दी। अध्यक्ष राम प्रताप सिंह व महामंत्री कुवर बहादुर यादव ने अधिवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई जिसमें बैंक कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी अधिवक्ताओ ने कोतवाली पहुंचकर बैंक कर्मी के विरुद्ध तहरीर दी ।अधिवक्ताओं की मांग पर पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जब बैंक मैनेजर रॉबिन चतुर्वेदी से बात की तो उन्होंने बताया हमारी तरफ से भी तहरीर दी गई । जब कोतवली प्रभारी अजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
