Adopt yoga and be happy: Prafull Tripathi (Additional District Magistrate)

योग अपनाओ और खुश रहो: प्रफुल्ल त्रिपाठी (अपर जिलाधिकारी)

मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के तत्वाधान में राना बेनी माधव पार्क शहीद स्मारक में प्रातः तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का समापन।

 

रायबरेली : वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते हैं। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्‍तिष्‍क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्‍मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है। योग के फायदे से आज सब ज्ञात है, जिस वजह से आज योग विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
आदि विचार मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने व्यक्त किए।

कार्यक्रम का समापन कर रहे समाजसेवी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि रायबरेली जनपदवासियों के लिए संस्था द्वारा विगत दो वर्षों से निरंतर स्वास्थ्य क्षेत्र में नि:शुल्क योग शिविर चला रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग करें ताकि आने वाली युवा पीढ़ी एवं उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

प्रधानाचार्य महोदया संगीता मिश्रा ने कहा कि संस्था द्वारा नि:शुल्क योग शिविर का संचालन निरंतर प्रातः 5 से 7 बजे तक सेवाएं चलती रहेंगी। योग केवल योग दिवस पर ही नहीं करना बल्कि अपनी दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बनाए।मोबाइल, टीवी सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हुई सक्रियता घातक है। इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को लगातार उपयोग करने से बच्चों में युवाओं में, तकरीबन हर उम्र के लोगों को आंखों की समस्या माइग्रेन सरवाईकल चिड़चिड़ापन आलस्य आदि गंभीर विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं।

अरुणेंद्र सिंह ने योग शिविर में योगिंग जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम,आसन,सूर्यनामस्कर आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया। वहा उपस्थित मुख्य अतिथि के प्रति संस्था के कार्यों की सराहना की एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान युग में व्यक्ति हंसना, मुस्कराना भूल गया। मनुष्य के जीवन में सुख दु:ख आते जाते रहते हैं लेकिन जैसे ही कोई तनाव या समस्या आती है। इंसान निराश हताश होकर टूट जाता है उससे बाहर निकलने के लिए योग ध्यान और हास्यासन बहुत जरूरी हो गया है।

संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगस्त्र और स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया। वहां उपस्थित सभी मातृशक्तियों के द्वारा अतिथि को पुष्पगुच्छा देकर भेंट किया। संस्था के द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग शिविर में आए हुए सभी लोगों को मुख्य अतिथि के हाथों से योग का प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो)वितरित की गई।

योगाचार्य बृजमोहन ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया और तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग शिविर में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

उपस्थित साधक:नीलू सिंह, रनिता सिंह, दीप्ति मौर्या, श्रेष्ठा शुक्ला,अंकित अग्रहरि, देव,राज अग्रहरि, अनुराग अग्रहरि ,सिद्धार्थ दुबे ,आरती,संतोष त्रिपाठी,सरला मौर्या, आर के सिंह, आर के द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव,कोमल सिंह, शशि वर्मा, शशांक शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *