Administration's bulldozer roars on illegal construction

अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुर नगर ग्राम पंचायत का मामला

शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के बख्शीखेड़ा मजरे बहादुर में चारागाह की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से सुरक्षित जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में हडकम्प मच गया है। गौरतलब हो कि महराजगंज उप जिलाधिकारी राजितराम गुप्ता को शिकायत मिली थी कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बक्शीखेड़ा मजरे बहादुर नगर में चारागाह के नाम से दर्ज भूमिगत संख्या गाटा संख्या 1287 पर अवैध रूप से निर्माण करके कब्जा किया गया है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बछरावां नायब तहसीलदार सत्या राज को जांचकर चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। मंगलवार की दोपहर लेखपाल अवनीश प्रताप सिंह, लेखपाल सुशील शर्मा, लेखपाल शिवेंद्र रावत, राजस्व निरीक्षक सूर्यपाल, राजस्व निरीक्षक रामसेवक के साथ मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार सत्या राज ने पैमाइश कराई तो शिकायत सत्य पाई गई। बख्शीखेड़ा गांव के रहने वाले हनुमान पुत्र शंभू द्वारा चारागाह की भूमि गाटा संख्या 1287 पर अवैध रुप से निर्माण किया गया था।
जिसके पश्चात नायब तहसीलदार सत्या राज ने बुलडोजर बुलवाकर शिवगढ़ पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हनुमान द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को गिरवाकर ध्वस्त करा दिया तथा जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए हनुमान को सख्त हिदायत की दोबारा चारागाह की जमीन पर कब्जे की पुनरावृत्ति ना हो। नायब तहसीलदार सत्या राज ने बताया कि शिकायत हुई थी कि बक्शीखेड़ा मजरे बहादुर नगर में चारागाह की भूमि गाटा संख्या 1287 पर अवैध कब्जा हुआ है। एसडीएम साहब के आदेश के क्रम में जांच कराई गई तो शिकायत सत्य पाई गई। अवैध निर्माण को गिरवाकर चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *