आरिफ को सम्मानित करेगी अधिकार सेना, देगी 2024 चुनाव का ऑफर
लखनऊ, 26 मार्च। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौरीगंज, अमेठी निवासी आरिफ को सारस के साथ दोस्ती कर उसे सहारा दिए जाने के मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नोटिस दिए जाने की कड़ी भर्त्सना करती है और इसे पूरी तरह से गैरकानूनी मानती है।
उन्होंने कहा कि आरिफ ने भारतीय विचारों में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को वास्तविक मूर्त रूप प्रदान किया है।
अधिकार सेना अमेठी की टीम उनके गांव जाकर उन्हें सम्मान पत्र देगी. साथ ही अधिकार सेना उन्हे 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी होने का ऑफर भी देगी।
