अभिषेक पटेल निर्वाचित हुए लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष
अंगद राही/शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र में तैनात लेखपाल अभिषेक पटेल को लेखपाल संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया जिससे लेखपालों एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
लेखपाल संघ के प्रदेश खण्ड मंत्री मनीष पाठक की अगुवाई में चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमेन रायबरेली से जिलाध्यक्ष पद हेतु शिवगढ़ विकास क्षेत्र में तैनात लेखपाल अभिषेक पटेल व लेखपाल सुनील सोनकर के बीच चुनाव हुआ जिसमें कुल पड़े 224 मतों में से 139 मत अभिषेक पटेल को मिले तो वहीं 85 मत सुनील सोनकर को मिले इस प्रकार से 54 मतों से अभिषेक पटेल ने जीत हासिल की।
शेष जिला पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला मंत्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , आलोक सिंह चौहान को उप मंत्री, कुलदीप सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लेखपाल के लोग मौजूद रहे। अभिषेक पटेल के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है जिन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।











