Farmer dies due to lightning in Gumawa

दुकान के विवाद मे मारपीट एक महिला की हालत गम्भीर रिफर ।

नसीराबाद,रायबरेली : दुकान की रंजिश को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा निवासी प्रदीप पुत्र रघुनाथ ने तहरीर दी है कि उसकी बहन अंजू सरोज ग्राम भेलिया में ब्याही है। उसके बहनोई रमेश कुमार गैर जिले में मजदूरी करते हैं। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे दूकान के विवाद में उसी गांव के रहने वाले जोखू व द्वारिका पुत्रगण बिंदादीन, गीता देवी पत्नी बिंदादीन और पुष्पा पत्नी द्वारिका ने एक राय होकर घर में घुसकर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला करके बहन अंजू को घायल कर दिया। घर का सामान तोड़ डाला ,भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना मिली तो घायल अंजू को बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से नसीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।बाद पीडित पक्ष ने भी थाने में मारपीट की तहरीर दी है। इस सम्बंध मे थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी सत्यता निकल कर सामने आएगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *