Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीगीता फीलिंग स्टेशन पर आज होगा जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन

गीता फीलिंग स्टेशन पर आज होगा जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। गीता फिलिंग स्टेशन परिसर में 22 अक्टूबर को हर साल की तरह रात्रि 8 बजे से विशाल जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें कानपुर के मशहूर कीर्तनकार सचदेवा शरारती व लखनऊ की मशहूर कीर्तनकारा रोशनी अनजान के मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों कीर्तनकार ज्ञानवर्धक कीर्तनों से कीर्तन प्रेमियों का आनंद बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी गीता फीलिंग स्टेशन के मैनेजर राजेश पाण्डेय द्वारा दी गई।

स्वप्न में आई देवी मां ने प्रकट की थी मन्दिर निर्माण की इच्छा

बताते हैं कि गीता फिलिंग स्टेशन अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प के मालिक सुशील कुमार वैश्य ने आज से 19 वर्ष पूर्व जब पेट्रोल पम्प का निर्माण कराया तो उनके स्वप्न में एक दिन कन्या के रूप में देवी मां आई और उन्होंने पेट्रोल पम्प प्रांगण में माता रानी के मन्दिर के निर्माण की इच्छा प्रकट की। स्वप्न की बात सुशील कुमार वैश्य ने अपने पुरोहितों से बताई से बताई तो उन्होंने देवी मां की इच्छा के मुताबिक पेट्रोल पम्प प्रांगण में मंदिर का निर्माण कराने की बात कही। जिसके बाद पेट्रोल पम्प के मालिक द्वारा माता रानी के एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। मंदिर में मां सिद्धिदात्री की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के कुछ दिन बाद ही माता रानी का मन्दिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया।

मन्दिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने लगी। मांग और मान्यताएं पूरी होने पर दूरदराज से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आने लगे। मंदिर के स्थापना दिवस पर पेट्रोल पम्प के मालिक सुशील कुमार वैश्य द्वारा प्रतिवर्ष शरद नवरात्रि में माता रानी के जागरण एवं जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालु माता रानी के जगराते में शामिल होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments