विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं, एनसीसी केडेटों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

शिवगढ़,रायबरेली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ के एनसीसी कैडेटों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ हुई तिरंगा यात्रा शिवगढ़ कस्बा, राजा बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा गाए जा रहे विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा गीत एवं भारत माता के जयकारों से समूचा कस्बा गूंजता रहा।

तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,शिक्षक शैलेंद्र सिंह,लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, डॉक्टर बृजेश सिंह, सुशील शुक्ला , हरिओम पटेल, भूपेंद्र कुमार ,परीक्षा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ,जगत बहादुर सिंह, विकास वर्मा,धीरेंद्र सिंह ,राम सजीवन पटेल, अविनाश सोनकर ,योगेश झा, आनंद, सत्येंद्र, राज बहादुर सिंह ,अरुण त्रिवेदी ,पुण्य प्रताप सिंह ,अरविंद कुमार शुक्ला ,अरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अमरीश सिंह, मतसेंद्र तिवारी, करुणेश, गिरधारी ,वीरेंद्र बहादुर सिंह,प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह,अरुण कुमार त्रिवेदी,अरविंद शुक्ला सहित कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।

तिरंगा यात्रा के समापन पर प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में शासन की मंशानुरुप स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद भारत की स्वतंत्रता पर आधारित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *