बाराबंकी : रंग के दौरान शराब के नशे में हुड़दंग मचाया तो सलाखों के पीछे मनेगी होली
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : आगामी होली के त्यौहार को लेकर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक शिव नारायन सिंह ने कस्बा सुबेहा थाना परिसर में बैठक कर परम्परागत रूप से होली मनाने की अपील की तथा निर्धारित मार्गो से ही होलिका जुलूस निकालने की अपील की।
कौमी एकता बैठक में उपस्थित समुदाय से रूबरू होते हुए प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार खुशियों का प्रतीक है। छोटी छोटी बातों पर कभी भी ध्यान न दे तथा मिलजुल कर खुशियां मनाये। प्रभारी निरीक्षक ने पियक्कड़ों को चेतावनी देते हुए कहा कि रंग के दौरान कोई भी शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुए मिला तो उसकी होली सलाखों के बीच होगी।
सिंह ने सूबेहा से निकलने वाले जुलूस को निर्धारित मार्गो से ही निकालने की अपील की तथा कोई नयी परम्परा न शुरू करने की बात कही। बैठक के पश्चात प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह, ने जुलूस मार्ग में पैदल गस्त कर जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने होली पर्व से पूर्व गलियों की सफाई के लिए ग्राम प्रधान से अपील की।