बेस्ट बैग में श्रीशा, मिष्ठी,ज़ैनब व आकृति ने मारी बाज़ी
रिपोर्ट- अंगद राही
रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज पीजी,नर्सरी, केजी और कक्षा दो के बच्चों को बेस्ट बैग का अवार्ड दिया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने बच्चों एक कैप और सर्टिफिकेट प्रदान किया।
पीजी में अक्षरा त्रिपाठी और श्रीशा चौहान, नर्सरी में नेहल श्रीवास्तव,रक्षिता शर्मा, विश्वास मनी और मिष्ठी सिंह, केजी में रेविका मिश्रा, आयुष दयाल, मो. शाबान, अव्यांग सिंह,समृद्धि श्रीवास्तव व पार्थ पाठक,कक्षा दो में अन्वी शुक्ला,ज़ैनब आसिफ,अविरल सिंह , प्रगम्य श्रीवास्तव,आयु सिंह,लव आहूजा,अनंत सिंह,पार्थ यादव,सिद्धार्थ सिंह चौहान, अन्वी सिंह,यश कुमार व आकृति शेखर श्रीवास्तव को बेस्ट बैग का अवार्ड दिया गया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर बीना तिवारी ने कहा कि बैग मेन्टेनेंस भी पढ़ाई का हिस्सा है। बच्चों को बैग का मेंटेनेंस सीखना होगा। बैग मेंटेनेंस से बच्चों में अनुशासन जैसे गुण का विकास होता है। बेस्ट बैग के लिए सभी चयनित छात्र छात्राओं को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।