सियासी घमासान के बाद उद्धव ठाकरे ने लिखा भावुक पत्र, जानें चिट्ठी में क्या कहा?
महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने उनका साथ देने वाले विधायकों को एक भावुक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होने विधायको को वफादार रहने के लिए शुक्रिया कहा है।
बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत किया था। इसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने। जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे की ये इमोशनल चिट्ठी सामने आई है जो कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
उद्धव ठाकरे ने चिट्ठी में क्या कहा?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ( ने संकट के दौरान वफादारी और समर्थन भाव के लिए शिवसेना के 15 वफादार विधायकों को धन्यवाद देते हुए एक भावुक चिठ्ठी भेजी है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, ‘मां के दूध के साथ बेईमानी मत करो. आपने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी के मंत्र का पालन किया है. बिना किसी धमकी और प्रलोभन के वफादार बने रहे और शिवसेना को ताकत दी. मां जगदम्बा से आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’