काबुल फिर दहला धमाकों से, सिख गुरुद्वारा रोड पर हुए दो विस्फोट, इलाका सील
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शनिवार को दो शक्तिशाली बम विस्फोट से दहल गयी। सिख गुरुद्वारे के पास की व्यस्त सड़क पर ये बम धमाके हुए। टोलो न्यूज ने धमाके का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ। कार्ते परवान गुरुद्वारा वहीं पर स्थित है जहां पर विस्फोट हुआ। हालांकि अभी तक विस्फोट में हताहत हुए लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट कर इस विस्फोट पर चिंता जाहिर की है।
सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में ये विस्फोट हुए। दोनों विस्फोट के बीच 30 मिनट का अंतर रहा। चीन की एक समाचार एजेंसी ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए तेज धमाके की बात कही। एजेंसी ने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्फोट के बाद धुएं का गुबार छा गया और लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी।
सुरक्षा बलों ने इलाके को सील करने के बाद चेतावनी के लिए कई गोलियां दागीं। अभी तक धमाकों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिन्हें डराने और भगाने के लिए यह विस्फोट किया गया।