राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि आप लोगों के वोट से पैदा होता है : राजेंद्र पाल

रायबरेली। अपना दल एस के बैनर तले रायबरेली जनपद में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती जिला कार्यालय विपुला चौराहे पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव एव सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेंद्र पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीपाल ने कहा कि कमेरा समाज के महापुरुषों की बहुत समय तक अनदेखी नहीं की जा सकती हमारा समाज अब जागृत हो चुका है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के द्वारा निर्मित संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों के द्वारा आज आजाद भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां हो या कोई भी सामाजिक संगठन हो सभी ने महापुरुषों की जयंती मनाना प्रारम्भ कर दिया हैं।

यह सब दबे कुचले समाज के जाग्रत होने का संदेश है महारानी अहिल्याबाई होल्कर  ने अपने जीवन के अल्पकाल में ही समाज के लिए इतना अधिक योगदान किया जिससे उनका नाम अमर हो गया उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एवं धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि आप लोगों के वोट से पैदा होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने कहा महापुरुषों के बताए हुए रास्तों पर चलते हुए ही समाज आगे बढ़ सकता है।

कार्यक्रम को बछरावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत प्रदेश सचिव मान सिंह पटेल,किसान मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद जायसवाल , मीडिया सचिव यशपाल पटेल, जिला सचिव आकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर सलोन, विधानसभा अध्यक्ष पवन पटेल , हर्षित पटेल आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रताप सिंह, रितिक वर्मा, अबरार कुरेशी, प्रेम वर्मा, युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजन पटेल, हरचंदपुर विधानसभा अध्यक्ष अजीत पटेल, हरीश रावत कन्नावा, जिला महासचिव राम बहादुर यादव, अतुल तिवारी आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम में महिला शक्ति की उपस्थिति विशेष रुप से रही। कार्यक्रम का संचालन मीडिया सचिव यशपाल पटेल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *