विभागीय योजनाओं से अंजान हैं जुगाड़ से दोबारा जिले में पोस्टिंग पाने वाले प्रोबेशन अधिकारी!

  • योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार प्रसार में बढ़ती जा रही लापरवाही
  • डीएम और सीडीओ के नाम से प्रोबेशन विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे हैं भ्रामक पंपलेट

रायबरेली। मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति रायबरेली में अधिकारी न केवल उदासीन हैं बल्कि गैर जिम्मेदार भी हैं। इन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं गलत प्रचार-प्रसार से योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विभागाध्यक्ष को अपने विभाग की सबसे महत्वपूर्ण योजना की जानकारी ना होना शर्मनाक है। जिला प्रोबेशन अधिकारी की देखरेख में ऐसे पंपलेट बटवा कर प्रचार-प्रसार हो रहा है जिसमें भ्रामक सूचनाएं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधवा पेंशन की धनराशि जनवरी माह में ही बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रतिमाह कर दी थी, लेकिन जिला प्रोबेशन अधिकारी को अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

हाल ही में जिले का कार्यभार ग्रहण करने वाली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और सीडीओ प्रभाष कुमार के नाम के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी जो पंपलेट बटवा रहे हैं उसमें विधवा पेंशन की धनराशि 500 रुपए प्रतिमाह दिखाई गई है। जबकि ये धनराशि 1000 रुपए प्रतिमाह है। डीएम माला श्रीवास्तव को जनपद में आए हैं करीब एक महीना हो गया है। उनका नाम पंपलेट में छपा होने से यह बात साफ है कि यह पंपलेट अभी जल्द ही जिला प्रोबेशन अधिकारी ने छपवाया है। इससे पता चलता है कि उन्हें योजनाओं की जानकारी तक नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी जुगाड़ से दोबारा जनपद में पोस्टिंग पाने में सफल हुए हैं। सरकार के साथ-साथ डीएम और सीडीओ का नाम भी इनके कृत्य से खराब हो रहा है और जनता के बीच भ्रामक सूचनाएं जा रही हैं।

मंगलवार को राही ब्लाक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन विभाग की सुषमा कश्यप द्वारा बांटे जा रहे पंपलेट भ्रामक सूचना वाले निकले। जिला प्रोबेशन विभाग 500 रुपए प्रति माह विधवा पेंशन देने की बात कर रहा है जबकि सरकार ने इसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया है। इस पंपलेट में बाकायदे जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार का भी नाम छपा है। विधवा पेंशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना है, जिसमें उन्होंने निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी है। गलत पंपलेट बांटने से विधवा पेंशन धारकों में असमंजस की स्थिति फैल रही है।

जिला प्रोबेशन विभाग में लगातार योजनाओं को लेकर लापरवाही बरत रहा है। इससे पहले भी पंपलेट वितरण को लेकर प्रोबेशन विभाग सवालों के घेरे में रहा है। विधवा पेंशन जिला प्रोबेशन विभाग के द्वारा स्वीकृत की जाती है। इस विभाग को ही इस बात की जानकारी नहीं की कितनी पेंशन मिलेगी। प्रचार के दौरान जब ₹500 प्रति माह पेंशन का पंपलेट महिलाओं को मिला तो उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज की और कहा कि योगी सरकार ने विधवा पेंशन 1000 रुपए कर दी है। इसके बाद भी प्रोबेशन विभाग 500 रुपए प्रति माह पेंशन मिलने का दावा कर रहा है। इससे पेंशन धारकों आम जनता में सरकार के प्रति खराब माहौल बन रहा है।

प्रोबेशन अधिकारी ने दी शर्मनाक सफाई

रायबरेली। भ्रामक पंपलेट वितरण को लेकर जब जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने शर्मनाक सफाई देते हुए इसे त्रुटि बताया। प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि त्रुटि वश 500 रुपए छप गया है। इन सभी पंपलेट ओं का वितरण रुकवा दिया गया है उन्होंने कहा कि संशोधित करा कर दूसरे पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इससे पहले भी वह भ्रामक पंपलेट बटवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *