प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने किया प्रतिभाग
- लाभार्थियों को लाभान्वित एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
- विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
- एलईडी के माध्यम से लाभार्थियों ने सुना पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद
शिवगढ़,रायबरेली। मंगलवार को शिवगढ़़ ब्लाक परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे से पूर्वाहन साढ़े.11 बजे तक शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 3 लाभार्थियों को व मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 6 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 1 लाख 10 हजार का लाभ दिया गया, जहाँ मुद्रा ऋण योजना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु द्वारा एक ज्वेलर्स का 200000 का मुद्रा ऋण स्वीकृत किया गया।
बैंक के फील्ड ऑफिसर आशुतोष कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर,नोडल अधिकारी व बैंक मित्र रामकुमार, दिनेश कुमार द्वारा ज्वेलरी शॉप के मालिक को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। तो वहीं नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत 40 लाभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किया गया। उज्जवला योजना अंतर्गत बीडीओ व वरुणा गैस एजेंसी शिवगढ़ के प्रोपराइटर मिथिलेश कुमार मिश्रा, विनय सिंह, अरुण अवस्थी द्वारा 10 लाभार्थियों को उज्जवला कनेक्शन से लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मल्टीग्रेन आटा, शहद, एवं दलिया का स्टाल लगाया गया। बैंक करेस्पॉन्डेंट बैंक सखी विभा शुक्ला, गुड़िया, विभा सिंह द्वारा स्टाल लगाकर जमा निकासी की गई।
बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण से संबंधित स्टाल लगाया गया तथा 3 गर्भवती महिलाओं को पोषाहार एवं 3 बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। इस मौके पर सीडीपीओ प्रभारी सुशीला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला वर्मा आदि कार्यकत्रियां एवं सुपरवाइजर मौजूद रही। शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी डा.जावेद आलम व उनकी टीम द्वारा स्टाल लगाकर वैक्सीनेशन एवं पशुओं से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी गई। आयुष्मान भारत का स्टाल लगाकर आयुष्मान मित्र संजय कुमार ने दर्जनों लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं आयुष्मान भारत की जानकारी दी। आपूर्ति विभाग, बीओबी शाखा बेड़ारु, वरुणा गैस एजेंसी शिवगढ़ द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता खंड 2 एवं पशु चिकित्साधिकारी शिवगढ़,बीडीओ शिवगढ़ रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लाभार्थियों ने शिवगढ़ ब्लाक सभागार में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का वर्चुअल सुना। इस मौके पर एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार, प्रधान रतीपाल रावत, विष्णु कुमार गोस्वामी,सीपी पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










