शैलेंद्र अग्निहोत्री अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
रायबरेली।शहर के रतापुर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में शुक्रवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर सरेनी के पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय संयोजक अनिल कुमार शर्मा तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष रेखा निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि ने शैलेंद्र अग्निहोत्री को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन को उनके अनुभव और नेतृत्व से नई दिशा मिलेगी।प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद शैलेंद्र अग्निहोत्री ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे समाज सेवा एवं सनातन परंपरा के संवर्धन के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हिंदू महासभा अब तक पांच राज्यों में अपना विस्तार कर चुकी है और संगठन गौ रक्षा तथा सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु निरंतर कार्यरत है।
समारोह में राजेंद्र अवस्थी,पंकज मिश्रा,गंगेश चौरसिया,राजेश श्रीवास्तव,राजेश सिंह,अजय मिश्रा,पिंटू त्रिवेदी,महेंद्र पांडेय,बब्बी शुक्ला,राहुल सिंह,जयशंकर शुक्ला,शिवमोहन पांडेय,विवेक सिंह,त्रिलोचन सिंह,नीतू अग्निहोत्री,विमलेश मिश्रा,रेनू सिंह,विभा द्विवेदी,सरिता सिंह,श्रेष्ठ अग्निहोत्री,डॉ शिवेंद्र,डॉ जितेंद्र मणि द्विवेदी,बलराम शुक्ला,डॉ ए के द्विवेदी,प्रभात सिंह,सुरेश तिवारी,सोनू मिश्रा,गौरव अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











