Tigri Mela: The banks of Patit Pavani echoed with Aarti and chanting of mantras, all the pictures of the excitement and enthusiasm of Tigri Mela.

Tigri Mela: आरती और मंत्रोचारण से गूंजा पतित पावनी का तट, तिगरी मेले की उमंग और उत्साह की सभी तस्वीरें

Amroha Tigri Mela 2024: तिगरीधाम गंगा मेले का शुभारंभ हवन-पूजन और गंगा दुग्धाभिषेक के साथ हुआ। प्रभारी मंत्री केपी मलिक, जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा तट पर हवन में भाग लिया और गंगा मैया की आरती कर मेले की सफलता की कामना की। मंत्रोच्चार और दुग्धाभिषेक से गंगा तट भक्तिमय हो उठा।

हवन-पूजन और गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक के साथ तिगरीधाम गंगा मेले का शुभारंभ हो गया। प्रभारी मंत्री केपी मलिक समेत जिले के जनप्रतिनिधि और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा किनारे हुए हवन में आहुतियां दीं। गंगा मैया की आरती कर मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की। आरती और मंत्रोचारण से पतित पावनी का तट गूंज उठा।

सोमवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की विधिवत शुरुआत हो गई। इसके लिए गंगा किनारे खास इंतजाम किए गए। गंगा तट भव्य वेदी बनाई गई। सोमवार शाम करीब पांच बजे पंडित गंगा शरण शर्मा, पंडित दयानंद शर्मा, आचार्य ऋषभ शर्मा सहित 11 ब्राह्मणों ने वेदी को सजाकर हवन कराया। आधे घंटे तक मंत्रोच्चार से भगवान गणेश, गंगा मैया सहित विभिन्न देवी-देवताओं का आह्वान करते रहे। शाम 5:45 बजे प्रभारी मंत्री केपी मलिक वेदी स्थल पर आए।

जिले के जनप्रतिनिधियों और कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज, डीएम निधि गुप्ता वत्स ने गंगा किनारे हो रहे हवन में आहुतियां प्रदान कीं। इस दौरान गंगा का किनारे मंत्रों के उच्चारण से गूंज उठा। हवन के बाद जनप्रतिनिधियों और पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा का 21 लीटर दूध से अभिषेक किया। गंगा मैया के जल का आचमन कर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। दुग्धाभिषेक के बाद गंगा मैया की आरती की गई।

आठ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
ऐतिहासिक तिगरी मेले में आस्था और उमंग का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है। सोमवार से मेले की विधिवत शुरुआत हो गई। हालांकि, मेला स्थल पर पिछले एक सप्ताह से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया था। मेले में पहुंचे करीब आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हर साल आयोजित होने वाले तिगरी मेले को लेकर पिछले एक माह से प्रशासन तैयारियां कर रहा था। सोमवार से शुरू हुआ गंगा मेला कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा, हसनपुर विधायक महेंद्र खड़कवंशी, नौगांवा विधायक समरपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश गोला, पूर्व विधायक संगीता चौहान, दानवीर सिंह, दिवाकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अधिकारियों में एडीएम मायाशंकर यादव, एसडीएम चंद्रकांता, डॉ. ब्रजेश सिंह मौजूद रहे।

रात में भी दिन जैसा नजारा
तिगरी मेला स्थल दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है। मेला स्थल में रात में भी दिन सा नजारा दिखाई दे रहा है। मेले में लगे झूले, खेल-खिलौनों की दुकानें बच्चों के साथ बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र बनी हैं। इसके साथ ही चाट-पकोड़ी, व चाइनीज खाने की डिश भी खूब लुभा रही है। महिलाएं भी मेले में जमकर खरीदारी कर रही हैं। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी जमकर आनंद लिया।

युवकों ने गंगा की रेती में कबड्डी खेलकर बिताया समय
तिगरी गंगा धाम आस्था व विभिन्न संस्कृतियों का गवाह है। इसमें विभिन्न समुदायों एवं वर्गों के लोग दिखाई देते हैं। मगर युवा वर्ग अपनी ही दुनिया में व्यस्त है। गंगा तट पर आए युवक दिन निकलते ही गंगा में डुबकी लगाने घाटों पर आ जाते हैं। वहीं, पर दोपहर तक कबड्डी में जोर दिखाते हैं। अलग-अलग स्नान घाटों पर युवा वर्ग स्नान के बाद कबड्डी खेल या रेत और गंगा जल में अठखेलियां कर समय व्यतीत कर रहा है, जबकि महिलाएं सुबह ही स्नान के बाद परिवार के लोगों के लिए खिचड़ी बनाने में लग जाती हैं। जबकि, बड़े और बुजुर्ग लोग गप्प लड़ाकर, ताश खेल कर समय काट रहे हैं।

गुलजार हुआ तिगरी मेले का मीना बाजार
तिगरी गंगा मेला पूजन के साथ ही तिगरी कार्तिक पूर्णिमा मेला सोमवार शाम तक पूरे यौवन पर पहुंच गया। सदर चौक के आस पास मेला स्थल दुकानों से गुलजार हो गया। दूर दूर तक दुकानें सज गईं। जिन पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी। मीना बाजार महिलाओं से गुलजार रहा। सुबह से देर रात तक महिलाएं खरीदारी में लगी रहीं।

अतिरिक्त अवकाश की मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने तिगरी मेले को देखते हुए 13 व 16 नवंबर का स्थानीय अवकाश रखने की मांग की है। डीएम निधि गुप्ता वत्स व डीआईओएस वीपी सिंह को दिए संबोधित पत्र में प्रदेशीय मंत्री डॉ. जीपी सिंह, जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह, जिला मंत्री बालक राम व कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल ने कहा कि तिगरी में गंगा मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बीस लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 13 व 16 नवंबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है।

सीपीया गंगा घाट पर लगने वाले मेले की भी तैयारियां शुरू
मंडी धनौरा के गांव सीपीया फार्म पर गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले की तैयारियों में मेला कमेटी और पुलिस प्रशासन जुट गया है। तीन दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू हो जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा किनारे स्थित गांव सीपीया फार्म पर भी गंगा मेले का आयोजन होता है। आसपास के क्षेत्र के गांवों के अलावा बिजनौर जिले के भी कई गांवों के लोग सीपीया मेले में आते हैं। मेला कमेटी ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नाव में बैठकर पानी की गहराई देखी। कमेटी के अध्यक्ष चांद गिरी महाराज ने बताया कि गंगा नदी की धार के स्थान बदलने के कारण इस साल मेला लगाने के लिए काफी भूमि उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि मेले में मीना बाजार, हिंडोले व मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान हरिश्चंद सिंह, राजीव कुमार, राहुल कुमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *