कवि जमुना प्रसाद पांडेय ‘अबोध’ ने थामा कांग्रेस का दामन,की सुशील पासी को जिताने की अपील

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले मशहूर कवि जमुना प्रसाद पांडेय अबोध ने सपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बुधवार को शिवली चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कवि जमुना प्रसाद पांडेय अबोध को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया। कवि जमुना प्रसाद पांडेय ने बताया कि हमारे पूर्वज परबाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, हमारे सभी पूर्वज कांग्रेसी थे। किंतु पिछले कुछ समय से मैं भटक कर सपा पार्टी में शामिल हो गया था। आज पुनः कांग्रेस में शामिल होकर मैंने घर वापसी की है। उन्होंने कहा कि मेरा तो जीवन बीतने वाला है किंतु मेरी इच्छा है कि मेरी संताने भी कांग्रेस में रहे इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी की है।

जमुना प्रसाद पांडेय ‘अबोध’ ने कांग्रेस में शामिल होकर की घर वापसी

जिस प्रकार से मैं अपने पूर्वजों के बताए गए रास्ते पर चल रहा हूं उसी प्रकार हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमें देखकर हमारे बताए गए रास्ते पर चलते हुए कांग्रेसी विचारधारा के साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने त्याग किया है। राष्ट्र की सेवा करने वाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई। फिर कांग्रेस ने राष्ट्र सेवा नही छोड़ी। रायबरेली सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग कर दिया, भला इससे अच्छी पार्टी कोई हो सकती है क्या ? उन्होंने कहा कि वर्तमान में बछरावां विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी एक विद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षक हैं जो आज बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं।

विधायक बनकर विधानसभा का विकास करेंगे, विधानसभा में अच्छे विद्यालय खुलवाकर समूची बछरावां विधानसभा के बच्चों का भविष्य सवारेंगे, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि सुशील पासी विधायक बनने की योग्यता रखते हैं हमें पढ़ा लिखा योग्य विधायक चाहिए जो विधानसभा में अपनी बात रख सकें। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है कुछ लोग बौखला कर सुशील पासी को बदनाम करने के लिए, उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनके विषय में दुष्प्रचार करने लगते हैं। किंतु आज तक उन्हें कोई गलत सिद्ध नही कर पाया। उन्होंने कहा कि पहले सुशील पासी अन्य पार्टी से अथवा निर्दलीय चुनाव लड़ते थे इसलिए हम लोगों की विचारधारा अलग – अलग थी। इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उन्हे सभी जातियों, सभी वर्गों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है निश्चित तौर पर उनकी विजय होगी। जमुना प्रसाद पांडेय अबोध ने सभी से सुशील पासी को अपना सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद देकर जिताने की अपील की है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशंकर शुक्ला, बृजेंद्र द्विवेदी, संतोष वर्मा, जमुना प्रसाद रावत, हरिशंकर तिवारी, नीरज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *