अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब:गुलुपुर चौकी प्रभारी गोपालमणी मिश्रा

रिर्पोट आदित्य बाजपेई

 

हरचंद्रपुर: पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशानुसार हर थाने में अपराध को कम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। वैसे में हरचंद्रपुर थाने क्षेत्र के गुलुपुर चौकी प्रभारी गोपाल मणी मिश्रा पूरी तरह से अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब है।लगातर हो रहे गुलूपुर में अपराध अब पूरी तरह से अंकुश लग गया है। चौकी प्रभारी गोपाल मणी मिश्रा द्वारा लगातर कई अपराध करने वाले लोगो को जेल भेजा जा रहा है।

सदोष मानव वध के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार 

आपके बता दे चले कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज थाना हचन्द्रपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबरी की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या–137 धारा 304,336,504,506 के वांछित अभियुक्तगण सत्रोहन लोधी पुत्र रामचरण लोधी निवासी हिलालगंज व दूसरा अभियुक्त गण दिनेश कुमार लोधी पुत्र बाबूलाल लोधी निवासी रूपखेड़ा थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के प्यारेपुर का कट हाईवे सड़क पटरी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।जिनके विरुद्ध थाना हरचंद ऊपर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।जिसमे मुख्य भूमिका चौकी प्रभारी गोपाल मणी मिश्राआरक्षी रामसजीवन वर्मा, रुस्तमसिंह, इन्द्रपाल यादव की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *